प्रदेश में लगातार हो रही बर्फबारी और बारिश के चलते डीसी कांगड़ा संदीप कुमार ने स्थानीय लोगों एवं पर्यटकों से ऊंचाई वाले इलाकों की ओर नहीं जाने की सलाह दी।
डीसी ने सरकार द्वारा मौसम को लेकर जारी एडवाइजरी के मद्देनजर लोगों से यह अपील की है।मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में बर्फबारी और बारिश की अधिक संभावना की वजह से कुल्लू, सिरमौर, चंबा, लाहौल एवं स्पीति और किन्नौर जिलों के पहाड़ी क्षेत्रों में जाने से बचने की एडवाइजरी जारी की गई।