Follow Us:

जयसिंहपुर: जनमंच कार्यक्रम में बिगड़े BJP युवा नेता, मीडियाकर्मी को दिखाई धौंस

अजीत वर्मा |

4 नवंबर को जयराम सरकार ने प्रदेश में कई जगहों पर जनमंच कार्यक्रम चला रखा था। इसी बीच जयसिंहपुर में हुआ कार्यक्रम काफी चर्चाओं में रहा। यहां कार्यक्रम के दौरान बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमन राणा ने मीडियाकर्मी से बदसलूकी की और उसे धमकाने लगा। सत्ता के नशे में चूर युवा अध्यक्ष ने मीडिया कर्मी को ये तक कह डाला कि 'वीडियो क्यों बना रहे हो, ये प्लेट्स पड़ी हैं इन्हें उठाओ और यहां झाड़ू मारो'

दरअसल, सारा वाक्या कुछ यूं शुरू हुआ कि जहां जयसिंहपुर में जनमंच कार्यक्रम रखा था, वहां बारिश के चलते काफी कीचड़ था। हालांकि, एक कमरे में समस्याओं का सुना जा रहा था लेकिन जब वहां लंच के तौर पर धाम परौसी गई तो लोगों को बारिश के बीच कीचड़ में ही बिठा दिया गया। न तो किसी तरह का मैट और न ही किसी तरह कि चारपाई वहां नज़र आ रही थी। हालांकि ये सिस्टम सिर्फ जनता के लिए ही था और बाकी वीआईपीस़ को प्लेट में खाना परौसा जा रहा था।

इस दौरान जब एक मीडिया कर्मी बारिश में बैठे लोगों को फिल्माने लगा तो युवा नेता आग बगूला हो गए औऱ उसे वीडियो बंद करने के लिए कहने लगे। उन्होंने धमकाते हुए कहा कि 'वीडियो क्यों बना रहा है। इसको बोल ये प्लेट्स पड़ी हैं ये उठा और यहां कीचड़ पड़ा है तो झाड़ू उठाकर उसे साफ कर।' हालांकि, वहीं मंत्री महोदय भी पास में ही मौजूद थे लेकिन कहते हैं न कि 'जिसकी चलती, उसकी क्या ग़लती!'