Follow Us:

अधिकारियों ने दिव्यांग बच्चों से खरीदे दीये- मोमबतियां, पर्यटकों को दिवाली उपहार के रूप में बांटे गए पौधे और दीये

गौरव |

क्लीन एंड ग्रीन दिवाली के लिए जिला प्रशासन की ओर से चलाए गए विशेष अभियान के तहत सोमवार को ढालपुर चैक पर दिव्यांग बच्चों और गरीब कारीगरों द्वारा बनाए गए दीयों- मोमबत्तियों व अन्य सामान की प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर जिलाधीश यूनुस, सहायक आयुक्त सन्नी शर्मा और अन्य अधिकारियों ने दीये, मोमबत्तियां और अन्य सामान खरीदा।

इस मौके पर ढालपुर चैक से गुजरने वाले पर्यटकों व अन्य लोगों को पौधे और दीये बांटकर उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दी गईं। जिलाधीश यूनुस ने बताया कि इस बार स्वच्छ और प्रदूषण रहित दिवाली मनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से विशेष पहल की गई है। इसके अंतर्गत लोगों से पटाखों का कम से कम प्रयोग करने और पारंपरिक दीयों के साथ दिवाली मनाने की अपील की जा रही है।

उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार रात 8 से 10 बजे तक ही पटाखे चलाए जा सकते हैं। यूनुस ने बताया कि क्लीन एंड ग्रीन दिवाली मनाने की जिला प्रशासन की अपील के अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं और आम लोग मिट्टी के दीयों से दिवाली मनाने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।