हरियाणा सरकार ने तत्काल प्रभाव से 2 आईएएस अधिकारियों के स्थानातंरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। आबकारी एवं कराधान विभाग के आयुक्त एवं विशेष सचिव तथा मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक और स्कूल शिक्षा विभाग के विशेष सचिव और अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव, 2018 के नोडल अधिकारी अमित कुमार अग्रवाल को आबकारी एवं कराधान विभाग के आयुक्त एवं विशेष सचिव तथा अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव, 2018 का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे अजित बालाजी जोशी को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग का निदेशक और विशेष सचिव तथा हरियाणा बीज विकास निगम का प्रबंध निदेशक लगाया गया है।