उत्तर प्रदेश में संभल जिले के नरौरा गांव के पास शुक्रवार की सुबह रोडवेज बस और बोलेरो जीप की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही 13 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों और घायलों की पहचान हो गई है। सभी शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
संभल के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि अलीगढ़ जिले के रहने वाले 19 लोग एक बोलेरो जीप में सवार होकर नैनीताल जा रहे थे। गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के नरौरा गांव के पास सुबह करीब 6 बजे एक गाड़ी को ओवरटेक कर आगे निकली बोलेरो की सामने से आ रही रोडवेज की बस से सीधी भिड़ंत हो गई।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बोलेरो सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और 13 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को मुरादाबाद की सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया गया है। हादसे में मरे सभी लोग और घायलों का संबंध अलीगढ़ जिले से है। वे बोलेरो से नैनीताल जा रहे थे।