Follow Us:

कुल्लू: वैली ब्रिज पर फटा कार का टायर, बाल-बाल बचे राहगीर

गौरव, कुल्लू |

मनाली शहर के ब्यास में बना वैली ब्रिज राहगीरों सहित वाहन चालकों के लिए सरदर्द बन गया है। पुल पर बिछाई चादर भी खस्ता हाल में है। चादर टूटी होने के कारण एक कार का टायर फट गया। टायर फटने से कार राहगीरों के तरह घूम गई। राहगीर कार की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए।

मनाली के पुल की हालत कई महीनों से दयनीय चल रही है लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग गहरी नींद सोया हुआ है। जिसके चलते यह पुल आने जाने वालों के लिए खतरा बना हुआ है।

शीघ्र सुधारी जाएगी दोनों पुलों की हालत

पीडब्ल्यूडी एसडीओ मनाली पवन राणा ने बताया कि अलेउ पुल की समस्या का स्थायी समाधान किया जा रहा है। विभाग इस समस्या का शीघ्र समाधान कर लेगा। ब्यास पुल पर टायर फटने की घटना पर एसडीएम मनाली ने कहा कि फोरलेन सड़क निर्माण कंपनी को पुल की हालत शीघ्र सुधारने के निर्देश दिए गए हैं। दोनों पुलों की हालत शीघ्र सुधारी जाएगी।