जिला बिलासपुर के चंगर क्षेत्र का सहकारी मेला बस्सी धूमधाम के साथ शुरू हो गया है। ये सहकारी मेला 16 नवंबर तक चलेगा। मेले का शुभारंभ भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने रिबन काटकर किया। मेले के दौरान कृषि विभाग बागवानी विभाग, मत्स्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, के द्वारा प्रदर्शनी भी आयोजित की गई है। ग्रामीणों को जागरूक करने के मेले के दौरान यह प्रदर्शनी लगाई गई।
मेले के शुभारंभ पर रणधीर शर्मा ने कहा कि यह मेले और त्यौहार हमारी प्राचीन संस्कृति के धरोहर हैं और यहां पर हमारी प्राचीन संस्कृति की झलक लोगों को देखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि यह मेला 1972 में शुरू हुआ था और उसके बाद लगातार इस मेले का आयोजन किया जाता रहा है।
हालांकि पिछले कुछ वर्षों से इस मेले का आयोजन नहीं हो पाया लेकिन फिर से यह मेला शुरू किया गया है। उन्हें आशा है कि यह मेला लगातार स्थानीय लोगों के उन्नति के लिए और उनकी जागरूकता के लिए चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि इस मेले के दौरान विभागों के द्वारा जो प्रदर्शनी लगाई गई है उसे किसान एवं बागवान जरूर लाभांबित होंगे ।