Follow Us:

भैंस को बचाने के चक्कर में बस हुई हादसे का शिकार, 12 की मौत 49 घायल

समाचार फर्स्ट डेस्क |

उडिशा के बारही क्षेत्र जगतपुर में एक दर्दनाक बस हादसा पेश आया । हादसे में एक बस पुल की रेलिंग से टकराकर 30 फुट नीचे नदी में जा गिरी। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 49 के करीब लोग घायल हो गए। हादसा मंगलवार शाम को पेश आया। घायलों को इलाज के लिए कटक अस्पताल में भर्ती करवाया गय़ा है।

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक एक भैंस बस के आगे आ गई। भैंस को बचाने के चक्कर में चालक ने बस को मोड़ा जिससे चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया और बस हादसे का शिकार हो गई।  

कटक से पुलिसकर्मी, अग्निशमन कर्मी और ओडिशा आपदा राहत बचाव दल मौके पर पहुंचे।  मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुकांत सेठी ने बताया कि बस के अंदर फंसे सभी यात्रियों को बचा लिया गया। उन्हें इलाज के लिए एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया हैं।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो लाख जबकि घायलों को मुफ्त इलाज की घोषणा की है।