Follow Us:

भगोड़े शराब कारोबारी माल्या को बड़ा झटका, स्विस बैंक यूबीएस को 20.4 मिलियन पाउंड अदा करने के आदेश

समाचार फर्स्ट डेस्क |

बैंक फ्रोड कर करोड़ों के घोटाले में फंसे भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को बड़ा झटका लगा है। माल्या को यूके की हाईकोर्ट ने आदेश देते हुए कहा है कि वो स्विस बैंक यूबीएस को 20.4 मिलियन पाउंड की राशि को तुरंत अदा करें। यदि वह ये राशी अदा नही करते हैं तो ऐसे में माल्या को अपने लंदन स्थित घर से बेदखल होना पड़ेगा।

गौरतलब है कि यूबीएस ने 28 अक्तूबर को कोर्ट में अर्जी दी थी कि वो माल्या को पैसा जमा करने का आदेश दे। माल्या और उसके परिवार की कंपनी रोज कैपिटल वेंचर ने लंदन स्थित घर को 5 साल के लिए गिरवी रखकर 20.4 मिलियन पाउंड का कर्ज 2012 में लिया था।

हालांकि अभी तक माल्या ने इस लोन को अदा नहीं किया है। इसके चलते ही बैंक ने कोर्ट ने अर्जी देकर के माल्या को घर से बेदखल करने और प्रॉपर्टी पर कब्जा देने का अनुरोध किया था।