कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में काले सोने यानी की चरस का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामले में पुलिस ने एक युवक को 1.28 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने जरी की तरफ से पैदल आ रहे एक युवक को कसोल में पूछताछ के लिए रोका। पुलिस के सवाल करने पर युवक घबरा गया। पुलिस ने शक के आधार पर युवक की तलाशी ली और उसके कब्जे से 1 किलो 28 ग्राम चरस बरामद की।
मणिकर्ण पुलिस चौकी प्रभारी नंद लाल ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपी की पहचान खेम राज निवासी गांव जल्लू के रूप में हुई है। आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।