मंडी जिले में बनाला के पास बुधवार दोपहर को दो बार लैंडस्लाइड हुई है, इससे मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे बंद है, जो अभी तक बहाल नहीं हो पाया है। गुरुवार शाम तक भी हाईवे बहाली के आसार कम नजर आ रहे हैं, क्योंकि जहां भूसख्लन हुआ, वहां एक बड़ी चट्टान मलबा हटाने में बाधा है। अगर गिरे हुए मलबे को हटाया तो ऊपर से एक और चट्टान गिरने का खतरा है। प्रशासन की ओर से हाईवे के साथ अटकी चट्टान को ब्लास्टिंग कर तोड़ने की योजना बनाई गई और इसे तोड़ने के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है।
चट्टान तोड़ने के बाद गिरे हुए मलबे को हटाने का काम शुरू होगा और इस काम को करने में वीरवार का पूरा दिन लगने की उम्मीद है। डीएसपी पधर मदनकांत शर्मा प्रशासनिक टीम के साथ मौके पर हैं। उन्होंने कहा कि हाईवे को जल्द बहाल करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि मनाली-चंडीगढ़ हाईवे पूरी तरह से बंद है।
हालांकि, छोटे वाहन मंडी से वाया कटौला होते हुए कुल्लू पहुंच सकते हैं। वहां से मनाली का रास्ता पूरी तरह से साफ है। गुरुवार को इस मार्ग पर दो बार लैंडस्लाइड हुई थी। पहली बार लैंडस्लाइड के बाद मलबा हटाकर वन-वे ट्रैफिक बहाल हो गया था, लेकिन बाद में फिर पहाड़ी से मलबा गिरा और हाईवे बंद हो गया। फोरलेनिंग के काम की वजह से इस मार्ग पर बड़े पैमाने पर खुदाई हुई और इसी कारण अब यहां लैंडस्लाइडिंग हो रही है।