सिखों के प्रथम गुरु नानक देव की 500वीं जयंती से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है। बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इसका फैसला लिया गया। यह कॉरिडोर पंजाब के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक से इंटनेशनल सीमा तक बनाया जाएगा। करतारपुर कॉरिडोर के जरिए सिख श्रद्धालु पूरे साल आसानी से पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब के दर्शन करने जा सकेंगे। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके निर्माण में होने वाले खर्च को केंद्र सरकार उठाएगी।
जेटली ने बताया कि गुरुनानक देवजी ने करतारपुर में अपने जीवन के 18 बिताए हैं। यह भारत की सीमा से कुछ किलोमीटर दूर पड़ोस की सीमा में है। यहां श्रद्धालु आते हैं। भारत की सीमा पर खड़े होकर दर्शन की सुविधा है। कैबिनेट ने फैसला किया है कि डेरा बाबा नानक जो गुरुदासपुर में है, वहां से लेकर इंटरनेशनल बॉर्डर तक एक करतारपुर कॉरिडोर बनाया जाएगा। यह वैसा ही होगा, जैसे कोई बहुत बड़ा धार्मिक स्थल होता है। उन्होंनें कहा कि इस कॉरिडोर में सभी प्रकार की सुविधाएं होंगी। इसके निर्माण और विकास के लिए केंद्र सरकार सारा खर्च उठाएगी।