चंडीगढ़ मनाली एनएच पर जगह- जगह पर हरियाणा और पंजाब के टैक्स जमा किए जा रहे हैं। यहां पुलिस ने कुल्लू के रहने वाले डॉक्टर ओपी सिंह की शिकायत पर एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है जबकि दूसरा व्यक्ति मौके से फरार हो चुका है।
दरअसल, डॉक्टर ओपी सिंह ने स्वारघाट पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दी कि चंडीगढ़ मनाली एनएच पर पर जगह- जगह पर हरियाणा और पंजाब के टैक्स जमा किए जा रहे हैं। यह काम जामली में चल रहा था। उन्होंने बताया कि उन्होंने जामली में 2 गाड़ियों का टैक्स जमा करवाया था। उन्होंने एक गाड़ी का 4000 रुपए टैक्स जमा करवाया, लेकिन जब वह पानीपत में पहुंचे तो वहां पर उनकी गाड़ी का टैक्स मानदेय नहीं हुआ।
उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें वहां 20,000 रुपए का जुर्माना किया गया। उसके बाद उन्होंने स्वारघाट में अपनी शिकायत पुलिस में कर दी। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति मौके से फरार हो चुका है। दूसरे व्यक्ति को बिलासपुर पुलिस स्टेशन ले जाया गया है।