Follow Us:

पालमपुर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री, राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

मृत्युंजय पूरी, धर्मशाला |

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर शुक्रवार को पालमपुर पहुंच गए। यहां पहुंचने पर सांसद शांता कुमार सह‍ित अन्‍य नेताओं ने उनका स्‍वागत क‍िया। सीएम यहां आज कई योजनाओं के श‍िलान्‍यास और शुभारंभ करेंगे। मुख्‍यमंत्री सुबह करीब 11 बजे कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर पहुंचे। यहां सभागार में सभी के लिए सार्वभौमिक निशुल्क, अनिवार्य और गुणात्मक शिक्षा पर राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का उन्‍होंने शुभारंभ क‍िया।

इस कार्यक्रम के बाद मुख्‍यमंत्री दोपहर बाद 1.40 बजे कालू-दी-हटटी मौल खड्ड पर निर्मित डबल लेन पुल का उदघाटन करेंगे। वे दोपहर बाद 2.10 बजे घुग्गर में बिंदा नाला में पेयजल योजना की आधारशिला रखेंगे। सायं 2.35 बजे नगरी में उंधड़ू नाला पर डबल लेन पुल और भरथड़ी खड्ड पर डबल लेन पुल का उदघाटन करेंगे। इसके बाद सीएम जयराम नगरी में जनसभा को संबोध‍ित करेंगे।

मुख्यमंत्री सायं साढ़े चार बजे गुरूद्वारा साहिब पालमपुर में गुरू नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर्व पर आयोजित समारोह में भाग लेंगे। इसके उपरांत वे लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह पालमपुर में लोगों की समस्याओं को सुनेंगे। मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव पालमपुर में होगा। वे 24 नंबवर को सुबह 9 बजे पालमपुर से शिमला के लिए रवाना होंगे।