सरकार बिजली विभाग को बिजली की बेहतर सुविधाएं देने के लाख दावे करे लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और ही नज़र आती है। घर-घर तक बिजली कितनी पहुंच रही है ये तो किसी से छुपा नहीं है। इससे भी बड़ी समस्या और हैरानी की बात ये है कि बिल का भुगतान लेने के लिए भी बिजली विभाग बहुत सुस्त है। यानी कि बिल का पैसा लेने में भी विभाग सुस्ती दिखाता है।
बता दें कि ये लंबी लाइन ख़ालिनी बिजली के दफ़्तर में लगी है। यहां पर लोग सुबह से ही बिल देने को कतारों में खड़े हैं, लेकिन विभाग ने तीन काउंटर में से मात्र एक ही काउंटर खोल रखा है। उसमें भी एक बुजुर्ग व्यक्ति को बिठा रखा है। लोग परेशान हो रहे हैं लेकिन किसी को कोई परवाह नहीं। इसकी शिकायत लोगों ने दफ़्तर में बैठे अधिशाषी अभियंता से भी की लेकिन फिर भी समस्या का कोई हल नहीं हुआ।