जिला कुल्लू के सरवरी में देर रात एक आरा मशीन सहित दो स्टोर रूम आग की भेंट चढ़ गए हैं। हालांकि, किसी की जान का कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन आगजनी में करीब 30 लाख रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग लगने के कारणों का भी अभी तक नहीं पता चल पाया है।
जानकारी के मुताबिक, घटना आधी रात को घटी जिससे लोगं में अफरा-तफरी मच गई। आरा मशीन के पास रखा गया लकड़ी का सामान पूरी तरह जल गया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग ने आग पर काबू पाने का मोर्चा संभाल लिया और करीब चार घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक अधिकतम सामान आग की चपेट में आ चुका था।
दमकल अधिकारी कुल्लू दुर्गादास ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और आगजनी में लगभग 30 लाख का नुकसान आंका जा रहा है। यह आरामशीन खेमा देवी की बताई जा रही है। इसमें एक आरामशील, 15 स्लीपर, बालन की लकड़ी, फर्नीचर, बैडबाक्स, प्लेनर, एक ग्लाइडर और 30 के करीब प्लाईबोर्ड तबाह हो गए हैं।