Follow Us:

प्रोफेशनल कोर्सिस के ऑनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर

समाचार फर्स्ट डेस्क |

प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना के अन्तर्गत प्रोफेशनल कोर्स बीई, बीटेक, बीडीएस, एमबीबीएस, बीएड, बीबीए, बीसीए, बीफार्मा के फार्म ऑनलाईन भरने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर, 2018 है। उपनिदेशक सैनिक कल्याण, सेवानिवृत स्कवाड्रन लीडर मनोज राणा ने बताया कि योजना के अन्तर्गत सभी रैंक के पूर्व सैनिकों के बच्चे इस योजना के फार्म भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पूर्व सैनिक की लड़कियों को 2250 रुपये और लड़कों को 2000 रुपये प्रतिमाह दिया जाता है।

मनोज राणा ने बताया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट www.ksb.gov.in में पंजीकृत होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री छात्रवृति के फार्म में नाम पंजीकृत करने के बाद उनका प्रिंट आउट और मूल दस्तावेज के साथ जिला सैनिक कल्याण के धर्मशाला कार्यालय में आकर जमा करवाना पड़ेगा।

उन्होंने सभी पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों से आग्रह किया है कि वे प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना का अत्यधिक मात्रा में आवेदन करके लाभ उठाएं।