ATM से फ्री ट्रांजेक्शन का दौर जल्द ही खत्म हो सकता है। साथ ही दूसरे एटीएम से पैसे निकालने पर आपको ज्यादा चार्ज चुकाना पड़ सकता है। बैंकों ने फ्री सर्विस को महंगा करने का प्लान तैयार किया है। बैंक अब आपसे फ्री सर्विस के भी पैसे वसूल सकते हैं। अभी तक कुछ बैंकों में एटीएम की 3 ट्रांजेक्शन पर कोई चार्ज नहीं लगता। लेकिन, अब एटीएम से कैश निकालने और मुफ्त सर्विस पर चार्ज लगाया जा सकता है।
बता दें कि बैंकों की ओर से ग्राहकों को जो मुफ्त सर्विस दी जाती हैं, यह सर्विस बैंकों को काफी महंगी पड़ती हैं। इनके चार्जेस बढ़ने से बैंक के उपर कर्ज का भार बढ़ रहा है। बैंकों को इस तरह की सेवाओं पर लगभग 40 हजार करोड़ रुपए का सर्विस टैक्स देना पड़ता है।
पीएसओ तक पहुंचा मामला
जून में राजस्व विभाग और वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले वित्त सेवा विभाग के बीच बैठक में बैंकों ने इन सेवाओं पर टैक्स छूट देने मांग की थी। यह मामला अब प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच चुका है। इस समस्या के समाधान के लिए बैंकों और वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के बीच एक विशेष बैठक बुलाई गई है। इसी सप्ताह इस समस्या का समाधान सामने आ सकता है।