हिमाचल प्रदेश इमरजेंसी रिस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम (ERSS) सुविधा देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। मंडी में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंडी से इसकी वेबसाइट की शुरुआत की। इस सिस्टम के तहत सभी इमरजेंसी नंबर्स के लिए सिर्फ एक ही नंबर 112 पर कॉल करना पड़ेगा। यानी कि आगजनी के लिए 101, एंबुलेंस और आपदा प्रतिक्रिया के लिए 102 सहित बाकी इमरजेंसी नंबरों का देश भर में एक ही नंबर रहेगा और सभी नंबर डायल करने की जरूरत नहीं।
इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि इस नंबर के जरिये वॉयस कॉल, SMS, ई-मेल इत्यादि से इनपुट प्राप्त की जाएगी। इससे देशभर में चौबीस घण्टे प्रभावी प्रतिक्रिया प्रणाली के लिए केवल एक आपातकालीन नम्बर डॉयल करना होगा। वहीं, मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल के 100 दिनों के भीतर महिलाओं की सुरक्षा के लिए गुड़िया हेल्पलाइन और शक्ति ऐप की शुरूआत की। केंद्र सरकार की ये योजना भी महिला सशक्तिकरण में मददगार साबित होगी। साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री से हिमाचल प्रदेश के लिए महिला वाहिनी की एक और बटालियन प्रदान करने का आग्रह भी किया।