रसोई गैस की कीमतों में कमी के चलते आम लोगों को बड़ी राहत मिली है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ईंधन के दामों में कमी के चलते शुक्रवार को सब्सिडी वाले एलपीजी के दाम 6.52 रुपये प्रति सिलेंडर कम हुए हैं। जबकि, बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम 133 रुपये कम हुए हैं।
देश की सबसे बड़ी फ्यूल रिटेलर कंपनी, इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के मुताबिक, अब सब्सिडी में मिलने वाले 14.2 किलो वजनी सिलेंडर के लिए एनसीआर में 500.90 चुकाने होंगे। बता दें कि इसके लिए पहले उपभोक्ता को पहले 507.42 रुपये चुकाने होते थे।
वहीं बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम का रसोई गैस सिलेंडर 133 रुपये सस्ता हो गया है। इसके लिए अब ग्राहक को 809.50 रुपये देना होगा। पहले इसकी कीमत 942.50 रुपये थी। नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं।