Follow Us:

दिव्यांगों के लिए सुविधाजनक बनाए जाएं सरकारी भवन: DC

गौरव, कुल्लू |

सुगम्य भारत अभियान के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और विकलांग सशक्तिकरण निदेशालय के निर्देशों की अनुपालना के संबंध में शनिवार को डीसी कुल्लू यूनुस की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीसी कुल्लू ने सभी विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय-भवनों को विकलांगों की आवाजाही के लिए सुविधाजनक बनाने के निर्देश दिए।

डीसी ने बताया कि विकलांगों के सशक्तिकरण और विभिन्न सार्वजनिक स्थलों और सरकारी कार्यालयों में उनकी आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए सुगम्य भारत अभियान चलाया गया है। इसके पहले चरण में आगामी जून तक जिला मुख्यालय के कम से कम 50 प्रतिशत सरकारी भवनों को विकलांगों की आवाजाही के लिए पूरी तरह सुविधाजनक बनाया जाएगा।

डीसी ने निर्देश देते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी इस दिशा में तेजी से कार्य करें। विकलांगों की आवाजाही के लिए विशेष व्यवस्था करके अपने कार्यालय-भवनों का लोक निर्माण विभाग से ऑडिट अवश्य करवाएं।