Follow Us:

दिल्ली: साबुन-ड्राई फ्रूट्स की दुकान पर IT का छापा, 25 करोड़ का कैश बरामद

समाचार फर्स्ट |

दिल्ली के चांदनी चौक में एक साबुन की दुकान पर छापेमारी में आईटी विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके की खारी बावली में इनकम टैक्स की टीम को छापे में 300 लॉकर्स मिले हैं और इसमें रखे कैश की गिनती की जा रही है। कहा जा रहा है कि अब तक 25 करोड़ रुपए बरामद हो चुके हैं और 100 करोड़ मिलने का अनुमान है।

आईटी विभाग के अफसर इसी दुकान में ही सोते, रहते, खाते हैं ताकि जल्द से जल्द लॉकर से मिले कैश की गिनती पूरी की जा सके। इस रेड के दौरान आयकर विभाग की टीम को स्थानीय कारोबारियों के विरोध का सामना भी करना पड़ा। हालांकि ये अनुमान जताया गया है कि अभी भी लॉकर्स में भारी रकम मौजूद है।

दरअसल, इस छोटी सी दुकान में ड्राई फ्रूट्स और साबुन का बिजनेस किया जा रहा था, लेकिन इसकी आड़ में दुकान के बेसमेंट में करीब 300 प्राइवेट लॉकर्स बनाए गए थे। 5 नवंबर को इनकम टैक्स की टीम को इसकी जानकारी मिली और इसके बाद यहां रेड की गई। खबर है कि तब से यहां हर रोज डिपार्टमेंट की टीम पहुंचती है।

रेड के बाद अभी तक लॉकरों से करीब 25 करोड़ रुपये बरामद हो चुके हैं। कैश की काउंटिंग अभी भी जारी है। लॉकर्स जिन लोगों के हैं उनमें से कुछ के बारे में जानकारी मिल चुकी है, जिनसे आईटी टीम पूछताछ कर रही है। डिपार्टमेंट पता लगाने की कोशिश में है कि कहीं ये पैसा हवाला का तो नहीं।