Follow Us:

दिसंबर महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें जरूरी काम

समाचार फर्स्ट डेस्क |

साल का अंतिम महीना यानी दिसंबर में त्योहारों के अलावा बैंकों के हड़ताल भी हैं। इस वजह से दिसंबर में कई दिन बैंक बंद रहेंगे। बैंक बंद होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। एटीएम में नकदी की किल्लत हो सकती है, इसलिए ऐहतियातन आप पहले से नकदी निकालकर अपने पास रख सकते हैं। इस दौरान डिजिटल ट्रांजैक्शन से भी लेनदेन कर सकते हैं। अगर इस महीने परेशानियों से बचना चाहते हैं, तो बैंक से सबंधित कामकाज जितना जल्दी निपटा लें, आपके लिए उतना ही अच्छा होगा। आइए जानते हैं, इस महीने किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे।

 22 और 23 दिसंबरः 22 दिसंबर को चौथा शनिवार है। हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में छुट्टी होती है। जबकि, 23 दिसंबर को रविवार है, जिसके कारण हर रविवार की तरह बैंक बंद रहेंगे।

25 दिसंबरः इस दिन क्रिसमस का त्योहार है, इसलिए जाहिर है कि बैंक बंद रहेंगे। 24 दिसंबर को बैंक खुला रहेगा।

26 दिसंबरः इस दिन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीओ) ने बैंकों की हड़ताल का आह्वान किया है। यह हड़ताल बैंक ऑफ बड़ौदा, देना बैंक और विजया बैंक के विलय के विरोध में किया जा रहा है।