Follow Us:

प्रदेश सरकार इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) में मार्च 2019 से किडनी ट्रांसप्लांट करने जा रही है शुरू

समाचार फर्स्ट डेस्क |

प्रदेश में पहली बार किडनी ट्रांसप्लांट के ऑपरेशन आईजीएमसी (IGMC) में होने जा रहे हैं। मरीजों को अब बाहरी राज्यों में ऑपरेशन के लिए नहीं जाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट भाषण में आईजीएमसी में किडनी ट्रांसप्लांट सुविधा शुरू करने की घोषणा की है। इसके लिए सरकार ने वर्ष 2018-19 में 4 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने बताया कि 4 विशेषज्ञ डॉक्टरों के अलावा ओटीए और पैरा मेडिकल स्टाफ भी प्रशिक्षण के लिए भेजा है। सरकार ने इसके लिए आईजीएमसी में किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन थियेटर बनाने के लिए प्रशासनिक मंजूरी दे दी है। एम्स में किडनी ट्रांसप्लांट का प्रशिक्षण लेने गए 4 डॉक्टर फरवरी महीने के अंत तक लौट आएंगे।

एम्स के डॉ. बंसल आईजीएमसी में पहला किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार की डॉ. बंसल से बात हो गई है। डा. बंसल किडनी ट्रांसप्लांट के विशेषज्ञ हैं। सरकार करीब 1 महीने तक आईजीएमसी में इनकी सेवाएं लेगी। यह इसलिए ताकि अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ, ओटीए इस ऑपरेशन के बारे में जानकारी हासिल कर सकें।