बिहार के मुजफ्फरपुर में तीन तलाक का मामला सामने आया है। हालांकि यह फैसला कोर्ट में निपटाने की बजाय भरी पंचायत में लिया गया है। लेकिन तीन तलाक के फैसले के बाद भरी पंचायत में कुछ ऐसा हुआ की सभी लोग दंग रह गए। पत्नी ने तीन तलाक का कबूलनाम भरी पंचायत के बीच पति को थप्पड़ से दिया। घटना मुजफ्फरपुर के सरैंया प्रखंड के बसंतपुर की है।
वहीं, पुलिस-प्रशासन को इसके बारे में कोई जानकारी भी नहीं है। बताया जा रहा है कि पंचायत में दोनों पक्षों को बुलाया गया। वहीं, दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई और पति ने पत्नी को तलाक-तलाक-तलाक बोल दिया। वहीं, पत्नी की ओर से तलाक के कबूलनामे में पति को थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि पति भी इसके बाद शांत नहीं रहा और पलट कर उसने भी पत्नी को थप्पड़ लगा दिया।
गौरतलब है कि तीन तलाक को सुप्रीम कोर्ट ने अवैध घोषित किया है। सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने बहुमत के निर्णय में मुस्लिम समाज में एक बार में तीन बार तलाक देने की प्रथा को निरस्त करते हुए अपनी व्यवस्था में इसे असंवैधानिक, गैरकानूनी और शून्य करार दिया। कोर्ट ने कहा कि तीन तलाक की यह प्रथा कुरान के मूल सिद्धांत के खिलाफ है।