Follow Us:

राजस्थान औऱ तेलंगाना में वोटिंग जारी, अब तक राजस्थान में 60 और तेलंगाना में 42 प्रतिशत हुई है वोटिंग

समाचार फर्स्ट डेस्क |

राजस्थान औऱ तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। राजस्थान में 200 में से 199 सीटों के लिए सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ जोकि शाम 5 बजे तक चलेगा। वहीं तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई जोकि शाम 5 बजे खत्म होगी। साथ ही नक्सल प्रभावित 13 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शाम 4 बजे तक ही होगा।

यहां दोनों राज्यों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं राजस्थान में अब तक 60 और तेलंगाना में 42 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

गौरतलब है कि राजस्थान सूबे के 4 करोड़ 75 लाख 54 हजार 217 मतदाता 2274 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला करेंगे। प्रदेश में 51687 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 2013 के विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार 67 लाख 24 हजार 905 मतदाता बढ़े हैं।

साथ ही तेलंगाना में 2.8 करोड़ से भी अधिक मतदाता 1,824 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। नक्सल प्रभावित 13 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शाम 4 बजे तक ही होगा।