Follow Us:

प्राकृतिक खेती से किसान होंगे खुशहाल, सरकार ने रखा 25 करोड़ का बजट

समाचार फर्स्ट |

कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा ने शुक्रवार को भुंतर सब्जी मंडी परिसर में आयोजित जिला स्तरीय किसान मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर मंत्री ने किसानों के लिए ‘प्राकृतिक खेती, खुशहाल किसान’ नाम से नई योजना आरंभ की। योजना के लिए चालू वित्त वर्ष में 25 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को जहर मुक्त खेती के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ उनकी आय को दोगुणा करना भी है।

कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश में किसानों को बेहतर विपणन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 19 नई सब्जी मंडियों का निर्माण किया जाएगा। इन सभी मंडियों के लिए विश्व बैंक के माध्यम से बजट मुहैया करवाया जा रहा है। डा. मारकंडा ने कहा कि जिला कुल्लू की सभी सब्जी मंडियों को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। भुंतर सब्जी मंडी की भूमि हस्तांतरण प्रक्रिया अंतिम चरण में है। भूमि हस्तांतरण के बाद इस मंडी का आधुनिकीकरण कार्य तुरंत आरंभ कर दिया जाएगा।