शुक्रवार को राजस्थान में 199 सीटों पर वोटिंग संपन्न हुई। वोटिंग के दौरान फतेहपुर शेखावटी में दो गुटों में झड़प हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिसबल तैनात किया गया। कुछ जगह पर पत्थरबाजी होने की भी खबरें हैं।
जानकारी के मुताबिक, सीकर के फतेहपुर शेखावटी में आज सुभाष स्कूल में बनाए गए वोटिंग सेंटर में मतदान के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई। इस दौरान लोगों ने जमकर उपद्रव मचाया। इस दौरान कुछ गाड़ियों में आग लगा दी गई और तोड़फोड़ की गई। झगड़े के दौरान एक व्यक्ति को भी चोट आई है।
इस दौरान करीब 30 मिनट तक मतदान प्रभावित रहा। बाद में उपद्रवियों को पुलिस ने वहां से खदेड़ा और मतदान को शुरु करवाया। इसके अलावा सीकर के नगर परिषद के पास झगड़ा हुआ। इसमें दो लोगों को चोट आई है।