Follow Us:

पूर्व मंत्री जीएस बाली ने दिल्ली में किया रक्तदान कैंप का शुभारंभ, बतौर मुख्यतिथि की शिरकत

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल सोशल बॉडीज फैडरेशन द्वारा रविवार को नई दिल्ली में रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व मंत्री जीएस बाली ने बतौर मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की और रक्तदान कैंप का शुभारंभ किया। वहीं, इस शिविर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी पहुंचने वाले हैं।

हिमाचल सोशल बॉडीज फैडरेशन की ओर से ये 47वां वार्षिक समारोह 'हिमाचली मिलन'  तालकोटरा इनडोर स्टेडियम नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान जीएस बाली ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के रक्तदान करने से तीन लोगों की जरूरत पड़ने पर जान बचाई जा सकती है।

हिमाचल सोशल बॉडीज फैडरेशन द्वारा कई सोशल प्रोग्राम किए जाते हैं। इन कार्यक्रमों में हिमाचली संस्कृति को दिखाया जाता है। पूरे पहाड़ी अंदाज में कांगड़ी धाम परोसी जाती है। इसे बनाने का सामान और बोटी हिमाचल से आते हैं।