Follow Us:

नम्होल में खुले में लगे गंदगी के ढेर!, स्वच्छता अभियान पर लगा ग्रहण

सुनिल ठाकुर, बिलासपुर |

स्वच्छता के प्रति सरकार ने विशेष अभियान लम्बे अर्से से शुरू कर रखे हैं, लेकिन जिला बिलासपुर में एनएच शिमला-हमीरपुर पर नम्होल में फैली गंदगी सरकार के सफाई अभियान की धज्जियां उड़ा रहा है। नम्होल में खुले में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं और यहां नालियां भी बंद पड़ी है।

नम्होल को करीब दस सालों से उपतहसील का दर्जा प्राप्त है। इस महत्वपूर्ण स्थल पर सफाई नाम की कोई चीज नहीं है। नम्होल में गंदगी के ढेरों और गंदी नालियों की बदबू से स्वच्छता एवं सफाई अभियान पर ग्रहण लग चुका है। जिससे पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। यहां से गुजरने वालों के लिए ये रास्ता परेशानी बन चुका है।

बता दें कि नम्होल नेशनल हाइवे पर स्थित होने से पर्यटन की दृष्टी से अति महत्वपूर्ण स्थल है। लोगों का कहना है कि शिमला से धर्मशाला और कुल्लू-मनाली की तरफ जाते समय पर्यटक नम्होल की प्राकृतिक सुंदरता को देख रुकने पर विवश हो जाते थे, लेकिन गंदगी के इन ढेरों व बंद पड़ी निकास नालियों से आने वाली बदबू को देख कहीं और स्थान पर जाना ही उचित समझते हैं। लोगों ने प्रशासन से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।