प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बनाई जाने वाली चार्जशीट को लेकर लगातार बयानबाजी बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से जारी है। रविवार को चार्जशीट कमेटी के अध्यक्ष रामलाल ठाकुर ने 'समाचार फर्स्ट' से बातचीत करते हुए कहा कि ऐसे लग रहा है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उनकी सरकार कांग्रेस पार्टी को चार्जशीट के नाम पर डराने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि चार्जशीट को लेकर 4 बैठकें हो चुकी हैं और तथ्यों के आधार पर चार्जशीट लेकर आएंगे। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस चार्जशीट लाने की बात कर रही है तो बीजेपी के नेताओं को क्यों तकलीफ हो रही है। यह बात समझ से परे है।
राम लाल ठाकुर ने लोकसभा चुनावों से पहले पार्टी में चल रही गुटबाजी पर भी नेताओं को विराम लगाने की सलाह दे डाली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश में आने वाले लोकसभा चुनावों में अपेक्षा से भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। लेकिन, उससे पहले यह जो बयानबाजी पार्टी के वरिष्ठ नेता मीडिया में जाकर अपने ही नेताओं के खिलाफ कर रहे हैं उस बयानबाजी को बंद किया जाए।
उन्होंने लोकसभा चुनावों में हमीरपुर की टिकट को लेकर कहा कि कुछ लोग जिन्हें अभी पार्टी में आए हुए कुछ समय ही बीताता है वह परिवार सहित टिकटों की दावेदारी करते नजर आ रहे हैं । जबकि, हम जैसे लोग जिन्होंने बरसों पार्टी में लगा दिए हमारी तरफ से इस तरह की कोई दावेदारी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की मानसिकता वाले नेताओं को बढ़ावा नहीं देना चाहिए और कांग्रेस पार्टी और हाईकमान को इस तरह के नेताओं को लेकर कोई भी निर्णय सोच समझ कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक व्यक्ति विशेष की नहीं बल्कि सभी की पार्टी है।