Follow Us:

पीएम मोदी की अभद्र टिप्पणी पर बिफरी युवा कांग्रेस, कुल्लू में फूंका पुतला

गौरव, कुल्लू |

कांग्रेस पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी के खिलाफ पीएम मोदी द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर युवा कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय कुल्लू के ढालपुर चौक में जनजातीय जिला लाहौल स्पीति और कुल्लू जिला के युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने पीएम मोदी का पुतला जलाया और साथ में उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

जनजाति जिला लाहौल स्पीति युवा कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक ठाकुर ने इस दौरान कहा कि भारत के प्रधानमंत्री जैसे प्रतिष्ठित पद पर बैठकर नरेंद्र मोदी महिलाओं का अपमान कर रहे हैं। लिहाजा कांग्रेस पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षा के खिलाफ जो प्रधानमंत्री ने अभद्र टिप्पणी की है युवा कांग्रेस इसका विरोध करती है।

उन्होंने कहा कि इस तरह की अभद्र टिप्पणी करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह साबित कर दिया है कि वह महिलाओं के कितने हितैषी हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ इस तरह की अभद्र टिप्पणी का जवाब देश की जनता 2019 के लोकसभा चुनावों मे देगी।

शिमला में भी हुआ विरोध

वहीं, शिमला में भी इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। युवा प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर की अगुवाई में युवा कांग्रेस ने डीसी कार्यालय के बाहर पीएम मोदी का पुतला फूंका। इस दौरान मनीष ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सोनिया का ही नहीं, बल्कि पूरे देश की महिलाओं का अपमान किया है। जब से बीजेपी सत्ता में आई है, तब से महिलाओं का अपमान लगातार जारी है। देशभक्त के पत्नि के लिए पीएम की ऐसी टिप्पणी उनकी औच्छी सोच को दर्शाती है। यही नहीं, पांच राज्यों के चुनावी रुझान भी बीजेपी की स्थिति बयां कर रहे हैं।