विधानसभा के बाहर किसानों ने अपनी मांगों को लेकर हल्ला बोल दिया है। किसान सभा के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने रैली निकालते हुए विधानसभा तक जाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने रोक दिया और वे वहीं पर धरना प्रदर्शन करने लगे। सभा के सदस्यों ने विधानसभा में एफआरए पर चर्चा करने की मांग की। इसके साथ ही किसानों ने वन अधिकार कानून को भी लागू करने की मांग को प्रमुखता से रखा।
किसान सभा के अध्यक्ष अक्षय जसरोटिया ने कहा कि वन कानून अंग्रेजों द्वारा बनाया गया था और उस समय उन्होंने भी लोगों को वन अधिकार दिए थे। लेकिन आज की सरकार अंग्रेजों से भी बदतर है। प्रदेश के वन क्षेत्र में रह रहे लोगों के साथ धोखा किया गया है, वन अधिकारों के नाम पर उन्हें ठगा गया है। लोगों को उनके वन अधिकारों से वंचित कर उन्हें बेदखल किया जा रहा है। आज शान्तिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर सरकार और विपक्ष को ज्ञापन सौंपेंगे। इसके बाद भी अगर कोई करवाई नहीं की जाती तो किसान सभा अपना आंदोलन और तेज़ करेगी और सड़कों पर उतर कर सरकार का विरोध करेगी।