पांच राज्यों के चुनावी मतगणना अभी जारी है। इसी बीच कैंडिडेट्स के रिजल्ट आना शुरू हो चुके हैं। कई जगहों में बीजेपी-कांग्रेस लीड पर तो कहीं इन पार्टियों का ख़ाता तक नहीं खुला है। मिजोरम में तो कांग्रेस उस समय बड़ा झटका लगा, जब मुख्यमंत्री पी.लल थनहवला चंफाई ही अपनी सीट नहीं बचा पाए।
फिलहाल रुझानों के मुताबिक, मिजोरम में MNF जबरदस्त बहुमत से आगे चल रही है। जबकि कांग्रेस 4 से 6 सीटों में टिकती है और बीजेपी का यहां नामो-निशान तक नहीं नज़र आ रहा है। कांग्रेस ने तीन बार के मुख्यमंत्री लल थनहवला के हाथों कमान सौंपी। थनहवला 1989-1998 और 2008 से अब तक मुख्यमंत्री हैं। वे इस बार सेरछिप्प और चम्फाई सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने यहां 34 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, एमएनएफ को 5 और मिजो पीपुल्स पार्टी को 1 सीट से संतोष करना पड़ा था।