प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैंज में चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ सहित रात्रिकालीन सुविधा के लिए संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले लोग दूसरे दिन भी भूख हड़ताल पर बैठे रहे। लोगों ने चेताया कि अगर जल्द मांगें पूरी न की गई तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।
भूख हड़ताल के दूसरे दिन नारायण चौहान, रवि चौहान, देवेंद्र ठाकुर और सुरेश शर्मा भूख हड़ताल पर बैठे रहे, जबकि घाटी की जनता सहित जिला परिषद अध्यक्ष रोहिणी चौधरी भी हड़ताल स्थल पर पहुंची। जिला परिषद अध्यक्ष रोहिणी चौधरी ने भी संयुक्त संघर्ष समिति और क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी।
उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को सरकार के समक्ष रखा जाएगा। संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारी गविश शर्मा ने कहा कि सरकार पिछले करीब 3- 4 महीने से इन समस्याओं और मांगों का कोई समाधान नहीं कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग का इस तरह से भेदभाव पूर्ण रवैया किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भूख हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता।