Follow Us:

कुल्लू की मुस्कान और सीमा को दिल्ली में मिलेगा राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार

गौरव, कुल्लू |

कुल्लू की 2 छात्राओं को दिल्ली में होने वाले 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा राष्ट्रीय वीरता पुरुस्कार से नवाजा जाएगा। कुल्लू जिला मुख्यालय में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुलतानपुर की छात्राओं में मुस्कान और सीमा को यह वीरता पुरस्कार मिलेगा। दोनों निड़र छात्राओं को यह पुरस्कार बहादुरी के लिए दिया जाएगा।

गौरतलब है कि दोनों छात्राओं ने 10 जुलाई, 2017 को स्कूल जाते हुए उनके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करने वाले युवकों की धुनाई कर डाली थी। धुनाई करने के बाद इन छात्राओं ने महिला थाने जाकर युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। इस सहास और निडरता के लिए दोनों छात्राओं का चयन भारतीय बाल कल्याण परिषद ने राष्ट्रीय वीरता पुरुस्कार के लिए किया है।

लिहाजा, परिषद की ओर से स्कूल प्रबंधन और छात्राओं को इस पुरस्कार पाने के लिए मेल आ चुकी है। ऐसे में स्कूल प्रबंधन और छात्राओं के परिजनों में खुशी का माहौल है।