Follow Us:

मध्यप्रदेश में 15 साल बाद कमल नहीं कमलनाथ..!!

समाचार फर्स्ट डेस्क |

मध्य-प्रदेश से शिवराज सरकार जा चुकी है । यहां  कांग्रेस पार्टी बसपा के सहयोग से सरकार बनाने जा रही है । इस वक्त चर्चा इस बात को लेकर है कि सूबे का मुखिया कौन होगा । इस रेस में शुरु से ही दो नाम रहे हैं । राज्य के अध्यक्ष कमलनाथ और पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया । भोपाल से लेकर दिल्ली तक इन दोनों के नाम पर चर्चा हो रही है । विधायक दल की बैठक के बाद विधायकों ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी जिसे चाहें उसके नाम पर मुहर लगा सकते है । अब सूत्रों के हवाले से ये खबर आ रही है कि पार्टी आलाकमान ने कमलनाथ के नाम पर मुहर लगा दी है । हालांकि अभी  आधिकारिक एलान होना बाकि है ।

कौन हैं कमलनाथ

कमलनाथ वर्तमान में मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से सांसद है  और लगातार 9 बार से इस सीट से जीतते आ रहे हैं । पार्टी ने उनको राज्य की कमान भी इसी साल दी थी । कमलनाथ संजय गांधी के काफी करीबी थे और उनकी मृत्यु के बाद भी अपने काम के कारण नेहरु गांधी परिवार के करीबी बने रहे । लगातार चुनाव जीतने का इनाम भी उनको मिला और कई बार केंद्र में मंत्री भी बने । विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पार्टी उनको अब मध्य प्रदेश की कमान सौंपने जा रही है ।