Follow Us:

शीतकालीन सत्र: प्रश्नकाल के दौरान फिर से गूंजा नशाखोरी का मुद्दा, अब तक ड्रग्स से हुई हैं 10 मौतें

पी. चंद, शिमला |

प्रश्नकाल के दौरान फिर से नशाखोरी का मुद्दा गूंजा। विधायक अनिरुद्ध सिंह और सुभाष ठाकुर ने मुख्यमंत्री से पूछा कि पिछले 3 सालों में ड्रग्स लेने से कितने लोगों की मौत हुई। इस अवधि में कितने ड्रग तस्कर पकड़े गए। सरकार नशाखोरी रोकने के लिए क्या कर रही है।

जवाब में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि पिछले 3 सालों में ड्रग्स लेने से 3 व्यक्तियों की मौत हुई है उनमें से 2 जिला शिमला के थे। 2016 में 1085 ड्रग तस्कर पकड़े गए थे जिनमें 53 महिलाएं थीं। 2017 में 1221 ड्रग तस्कर पकड़े जिनमें 49 महिलाएं शामिल थी। जबकि 2018 में 1589 ड्रग तस्कर पकड़े गए। जिनमें 59 महिला तस्कर शामिल थी।

इस पर अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि ड्रग्स से मरने वालों का आंकड़ा तीन बहुत कम है। ये आंकड़ा सैंकड़ो में है। लेकिन डर के मारे ऐसे मामले दर्ज ही नहीं होते हैं।

मुख्यमंत्री ने भी इस पर चिंता ज़ाहिर की और कहा कि सरकार इसके लिए सख़्त कानून ला रहे हैं। हालांकि संदेहास्पद 10 मौतें ड्र्ग्स से हुई हैं।