Follow Us:

प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए खुशखबरी, सरकार दे रही ये खास सुविधा

नवनीत बत्ता |

प्रदेश सरकार की ओर से हिमाचल के वरिष्ठ नागरिकों के लिए राज्य के विभिन्न प्रतिष्ठित धार्मिक स्थलों  के भ्रमण हेतू  योजना शुरू की गई है । भाषा एवं संस्कृति विभाग के माध्यम से 15 जनवरी तक इच्छुक नागरिकों से आवेदन आमन्त्रित किए गए हैं । यह जानकारी जिला भाषा अधिकारी सुनीला ठाकुर ने देते हुए बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को उत्तम परिवहन सुविधा के साथ राज्य के विभिन्न धार्मिक स्थानों का भ्रमण करवाना है।

साथ ही इस योजना का उद्देश्य समाज के इस वर्ग के अकेलेपन और सामाजिक अलगाव से बचाना भी है, जो एकल अथवा युगल होने के कारण इस प्रकार अकेले भ्रमण करने  में असमर्थ हैं । हिमाचल सरकार द्वारा वित्तिय बाधाओं के चलते इस तरह की यात्रा करने में असमर्थ वृद्धों को यात्रा का अवसर प्रदान किया गया है। यह योजना प्रदेश के हर जिला मुख्यालय से शुरू होगी । यात्रा मार्ग समिति की ओर से निर्धारित किया जाएगा ।

ये योजना निजी यात्रा संचालकों/पर्यटन विभाग अथवा किसी संस्था से प्रतिस्पर्धा की बोलियों के अनुसार क्रियान्वित करवाई जाएगी। यात्रा की अवधि घटाई और बढ़ाई जा सकती है तथा एक वर्ष में यात्रा कितनी बार होगी यह कमेटी तय करेगी । आवेदक  की वार्षिक आय एक लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए जिसके लिए उसे प्रमाण पत्र भी आवेदन पत्र के साथ सलंग्न करना होगा साथ ही  आवेदक को चिकित्सा प्रमाण पत्र, आधारकार्ड, शपथ-पत्र, आयु प्रमाण-पत्र तथा हिमाचल का मूल निवासी प्रमाण-पत्र भी प्रस्तुत करना होगा। आवेदक को यात्रा से पहले शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा कि यात्रा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना/प्राकृतिक आपदा के लिए यात्रा संचालक अथवा प्रदेश सरकार जिम्मेदार नहीं होगी ।

70 साल के वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा खर्च में 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी वहीं 80 वर्ष या इससे ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा निःशुल्क करवाई जाएगी। उनके साथ एक पारिवारिक सदस्य अथवा पंजीकृत परिचायक को यात्रा खर्च में 50 प्रतिशत छूट होगी । इस योजना का लाभ उठाने के लिए हित धारक निर्धारित प्रपत्र जिला भाषा अधिकारी कार्यालय, सलासी, हमीरपुर से प्राप्त कर सकते हैं ।