27 दिसंबर को होने वाली लाभार्थी रैली एचपीसीए स्टेडियम में नहीं, बल्कि पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में होगी। जयराम सरकार का एक साल पूरा होने पर इस रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आएंगे। वीरवार शाम को भी सीएम ने पुलिस मैदान और साई मैदान का निरीक्षण किया। इसके बाद लाभार्थी रैली के लिए पुलिस मैदान को फाइनल किया गया। वहीं, पीएम दौरे को लेकर एसपीजी टीम ने भी सुरक्षा की दृष्टि से निरीक्षण किया है।
उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार के एक साल पूरा होने पर समारोह के लिए पुलिस मैदान को फाइनल किया गया है। एचपीसीए स्टेडियम में रैली होने की सूरत में हिमाचल और तमिलनाडु के बीच 22 दिसंबर से शुरू होने वाला रणजी मैच शिफ्ट करना पड़ना था। अब रैली पुलिस मैदान होने के कारण रणजी मैच धर्मशाला से शिफ्ट नहीं होगा। धर्मशाला रैली में 50 हजार लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें कांगड़ा- चंबा संसदीय क्षेत्र से 30 हजार लोग जुटाने का लक्ष्य दिया है।
हालांकि, साई मैदान में पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर उतरेगा। रैली स्थल को फाइनल करने के लिए शीत सत्र के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खुद 2 बार निरीक्षण किया है। पहले 10 दिसंबर को सीएम ने पुलिस मैदान, एचपीसीए स्टेडियम और साई मैदान का जायजा लिया था।
जयराम सरकार के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेगा रैली में विभिन्न विभाग पहुंचाएंगे। इस दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।