Follow Us:

बर्फबारी के बाद शीतलहर की चपेट में हिमाचल, इतने दिन साफ बना रहेगा मौसम

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल में बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी के कारण प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 20 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। गुरुवार को प्रदेश की चोटियों में हुई बर्फबारी के बाद शुक्रवार को मौसम साफ बना रहा। प्रदेश की अधिकतर जगहों में धूप खिली रही, वहीं कुछ जगहों में बादल भी छाए रहे। कुल्लू, लाहौल स्पीति समेत अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद शुक्रवार को लोगों ने राहत की सांस ली।

मौसम विभाग की मानें तो 20 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा।  शुक्रवार को ऊना में अधिकतम तापमान 23.2, कांगड़ा 20.2, सुंदरनगर 19।9, बिलासपुर 19.4, हमीरपुर 18.6, नाहन 17.8, भुंतर 17.0, चंबा 16.4, सोलन 16.0, धर्मशाला में 14.4, शिमला 11.1, डलहौजी 8.6, केलांग 7.6 और कल्पा में 4.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। वहीं, केलांग में – 7.3, कल्पा – 3.8, कुफरी – 2.3, मनाली – 1.2, डलहौजी – 0.2, शिमला 1.5 न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।