Follow Us:

सुरक्षाबलों और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प, 8 नागरिकों की मौत

समाचार फर्स्ट |

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शनिवार सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए। मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया। इस मुठभेड़ के बाद इलाके में सुरक्षाबलों और आम नागरिकों के बीच भीषण झड़प हुई है। इस झड़प में कम से कम 8 की मौत हो गई और दर्जनों जख्मी हो गए हैं। मुठभेड़ आज सुबह शुरू हुई थी, सुरक्षाबलों ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन के तीन आतंकियों को मार गिराया था। जिसमें एक पूर्व फौजी जहूर ठोकर भी शामिल है।

एनकाउंटर के बाद इलाके में बड़े पैमाने में स्‍थानीय नागरिक विरोध प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हो गए। मुठभेड़ का विरोध कर रहे लोगों ने इस दौरान सुरक्षाबलों पर पथराव किया। भीड़ को काबू में करने के लिए सुरक्षाबलों के हवाई फायरिंग करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि जहां 15 लोग इसमें घायल हैं तो 8 लोगों के मारे जाने की खबर है।

इस झड़प के बाद से इलाके में हालात तनावपूर्ण हैं और पुलवामा में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद किया गया है। इसके साथ ही जम्मू इलाके में बनिहाल टाउन से कश्मीर घाटी के लिए रेल सेवाओं को भी रद्द कर दिया गया है।