नाहन नगर परिषद अध्यक्षा अनीता शर्मा ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। दरसल जब नगर परिषद् के चुनाव हुए थे उस समय नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए दो नाम सामने आंये थे जिसमे रेखा तोमर और अनीता शर्मा थे। ऐसे में दोनों पार्षदों की रजामंदी के बाद पद पर अढाई-अढाई साल बने रहने के लिए करार हुआ था जिसके तहत अनीता शर्मा ने शनिवार को 2 साल और 8 महीने बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मीडिया से बात करते हुए अनीता शर्मा ने कहा की अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने नगर परिषद में अनेक विकासात्मक कार्य करवाए हैं और आगे भी वे पूरी निष्ठा के साथ इसी तरह से कार्य करती रहेंगी।
वहीं, जिला बीजेपी अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि अनिता शर्मा पार्टी की निष्ठावान कार्यकर्ता हैं। नाहन नगर परिषद में अध्यक्ष पद को लेकर पहले ही आपसी रजामंदी से जो करार हुआ था उसी के तहत आज अनीता शर्मा ने अपना इस्तीफा सौंपा है। आगे पद पर नए अध्यक्ष की नियुक्ति की कार्यवाही नियमानुसार की जाएगी।