सिंचाई एंव जन स्वास्थ्य मंत्री ने बरड़ मन्नण में 165.96 लाख रुपये की लागत से बनी उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन किया। इस मौके पर महेंद्र सिहं ने कहा कि झंडूता विधानसभा क्षेत्र के लोगों की पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए आने वाले समय में लगभग 50 से 60 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर पेयजल, सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
इस योजना के तहत हर घर में नल और पूरे सप्ताह प्रतिदिन सुचारू रूप से जलापूर्ति सुनिश्चित बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए लगभग 4751 करोड़ रूपए का प्रोजेक्ट पेयजल के लिए भारत सरकार को भेजा गया है। इस प्रोजेकट के तहत प्रथम चरण में लगभग 8 सौ करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे जिसके तहत सुजानपुर, घुमारवीं, धर्मपुर और सिराज विधान सभा क्षेत्रों को कवर किया जाएगा ताकि पीने और सिंचाई की व्यवस्था को सुचारू रूप से लोगों को पहुंचाकर उन्हें लाभान्वित किया जा सके।