'फेथाई' चक्रवाती तूफान आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय इलाकों के लिए खतरा बना हुआ है। जल्द ही चक्रवाती तूफान ‘फेथाई’ आंध्र प्रदेश के तटों से टकराने वाला है। इसके चलते ओडिशा के कई हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। इस बीच मौसम विभाग की जानकारी के बाद दोनों राज्यों में प्रशासन हाई अलर्ट पर है।
जानकारी के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में रविवार को उठा चक्रवातीय तूफान आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों की ओर बढ़ रहा है। सोमवार तक इसके काकीनाडा और विशाखापतनम तक पहुंचने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में फेथाई तूफान मजबूत होगा और सोमवार तक इसके तटीय इलाकों तक पहुंचने की आशंका है।
चक्रवातीय तूफान फेथाई के चलते तटीय राज्य ओडिशा में भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने सूबे के कई जिलों में सोमवार को भारी बारिश का अनुमान जताया है। सूबे के गजपति, गंजाम, रायगड़ और कालाहांडी जिलों में भारी बारिश की बात कही गई है। इसके अलावा कई अन्य जिलों में भी भीषण बारिश की आशंका जताई गई है।