Follow Us:

नहीं पसीजी सरकार, 8वें दिन में भी डाक्टरों की कमी को लेकर भूख हड़ताल जारी

गौरव, कुल्लू |

कुल्लू की सैंज घाटी की सीएचसी में डाक्टरों और पैरामेडिकल पदों को भरने की मांग को लेकर सैंज सयुक्त संघर्ष समिति की क्रमिक अनशन आज सोमवार को आठवें दिन में प्रवेश कर चुकी है। लेकिन सरकार नहीं पसीज पाई है। इस अवसर  संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार उदासीन रुख अब सहन नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आंदोलन को उग्र करने का समय अब आ चुका है।

घाटी के लोगों ने पूरे सयम के साथ बीते 3 महीनों से सरकार से उमीद लगाये रखी लेकिन, अब लोंगो का धैर्य टूट चुका है। संघर्ष समिति आने बाले दिनों में संघर्ष को उग्र करेगी। जिसके तहत हाईवे तक का चक्का जाम किया जा सकता है। संघर्ष समिति आंदोलन में लगातार जनसहयोग मिल रहा है। सोमवार को सुचेहन पंचायत के प्रधान रेवती राम सहित अनेक पंचायत प्रतिनिधियों ने अनशन स्थल पर पहुंच कर अपना सहयोग प्रदान कर अनशन पर बैठे लोगों का मनोबल बढ़ाया।