कुल्लू के साथ सटी खराहल घाटी की पांच पंचायत के लोगों ने हिमाचल किसान सभा के बैनर तले पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। लोगों ने खराहल क्षेत्र में सिंचाई व पीने के पानी का प्रावधान करने के बारे में उपायुक्त के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा। कमेटी ने इस दौरान अखाड़ा बाजार से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक एक रोष रैली भी निकाली।
खराहल क्षेत्र में 5 पंचायतें न्योली, पुईद, चंसारी, सेऊगी और तलोगी में पानी की समस्या से लोग परेशान हैं। सिंचाई का पानी न होने से फसलों का नुकसान उठाना पड़ता है। मौजूदा दिनों में भी पानी की समस्या से लोग भारी परेशान हैं।
इस क्षेत्र में आज तक सिंचाई और पीने के पानी की कोई बड़ी योजना नहीं है। जो छोटी योजना है उनसे इस क्षेत्र को पानी पूरा नहीं होता है। इसके चलते खराहल क्षेत्र को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित किया गया है। किसान सभा ने सरकार से खराहल क्षेत्र में सिंचाई के पानी की योजना का शीघ्र प्रावधान करने और ऊपरी क्षेत्र में पानी को पहुंचाने की मांग की है।