Follow Us:

‘बीजेपी का जनमंच साबित हुआ झंडमंच, कर्मचारियों-अधिकारियों से हो रहा अत्याचार!’

रविंदर, ऊना |

नेता प्रतिपक्ष मुकेशअग्निहोत्री ने बीजेपी सरकार के जनमंच को झंडमंच करार दिया है। हरोली के पंगोडा में अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी का जनमंच एकमात्र अधिकारियों का झंडमंच है। आने वाले समय में जंनमंच बीजेपी के लिए सबक सिखाने वाला साबित होगा। जब जनता के साथ-साथ कर्मचारी और अधिकारी इसका माकूल जवाब बीजेपी सरकार को देंगे।

अग्निहोत्री ने कहा कि वर्तमान में जयराम सरकार ने जनमंच को सरकारी खजाने पर बोझ बना दिया है और रेड कारपेट बिछाने की परंपरा शुरू की गई है। अधिकारियों द्वारा 15 दिन तक जागरूकता अभियान चलाया जाता है और रविवार को सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को छुट्टी के दिन आकर भी डांट खानी पड़ रही है, लोगों के सामने उनपर धौंस दिखाई जा रही है। उससे सभी दुखी हैं और समय आने पर इसका करारा जवाब सरकार को मिलेगा।  

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जनमंच को लेकर के शीतकालीन सत्र के दौरान चर्चा के लिए मामला रखा गया लेकिन इसकी चर्चा नहीं की गई ,बल्कि सरकार भागती नजर आई । सरकार की विफलता है कि बच्चों को स्कूल में बर्दिया नहीं दे पाई है, लैपटॉप नहीं मिले हैं, यहां तक की छात्रवृत्ति भी नहीं मिल पा रही है ,ऐसे में स्कूल के वार्षिक कार्यक्रमों में जाने वाले मंत्रियों, विधायकों और बीजेपी नेताओं को माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने प्रदेश  सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जय रामठाकुर हेलीकॉप्टरी मुख्यमंत्री है और सरकार बनने के बाद बीजेपी सरकार हिमाचल वासियों के लिए कोई बड़ी उपलब्धी हासिल नहीं कर पाई है। हरोली में बीजेपी की लूट-खसूट जारी है । वहीं,  बीजेपी की मोदी सरकार में महंगाई की मार आम जनता पर पड़ रही है। उन्होंने कहा कि राफेल जहाज का सौदा 540 करोड़ कांग्रेस के समय तय हुआ था , लेकिन मोदी सरकार ने 1600 करोड़ में खरीदा और अम्बानी को फायदा पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है।