शिमला शहर में जंगलों से अब तेंदुए आबादी वाले इलाकों की तरफ रुख करने लगे हैं। आए दिन शहर में तेंदुए देखे जा रहे हैं। ताजा मामला नवबहार स्थित एक प्राइवेट स्कूल का है, जहां परिसर में सुबह करीब आठ बजे तेंदुआ देखा गया।
स्कूल चौकीदार समेत कुछ लोगों ने कैंपस के नजदीक तेंदुआ घुमता देखा। यह तेंदुआ हालांकि साथ लगते जंगल में गायब हो गया। तेंदुआ दिखने की खबर से लोग दहशत में आ गए। तेंदुआ दिखने से स्कूल की छात्राएं भी डरी हुई हैं। स्कूल के साथ लगते सेंट बीड्स कॉलेज की कई छात्राएं भी क्षेत्र में तेंदुआ दिखने की सूचना से सहमी हुई है।
स्कूल के कैंपस में तेंदुए के देखे जाने की सूचना वन्य जीव विभाग दी गई, जिसके बाद एक टीम ने मौके पर पहुंच कर स्कूल प्रशासन के साथ कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसमें भी तेंदुआ दिखाई दे रहा है। स्कूल के कर्मचारियों ने वन्यजीव विभाग की टीम को बताया कि पिछले दो दिन से स्कूल परिसर के नजदीक तेंदुआ घूमता देखा है। स्कूल प्रबंधन और स्थानीय लोगों की मांग पर विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए यहां पिंजरा भी लगा दिया है।
स्कूल के इस कैंपस के आसपास घना जंगल है। ऐसे में यहां तेंदुओं का होना आम है, लेकिन अब जंगल को छोड़ कर यह तेंदुए स्कूल कैंपस के आस पास घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिससे स्कूल प्रबंधन भी घबराया हुआ है। हालांकि तेंदुए को पकड़ा जा सके इसके लिए पिंजरा तो लगा दिया गया है। डीएफओ शिमला राजेश शर्मा ने बताया कि चेल्सी स्कूल के परिसर में तेंदुआ दिखने के बाद पिंजरा लगाया गया है।