Follow Us:

आज ही निपटा लें सारे काम, 5 दिन बंद रहेंगे बैंक

समाचार फर्स्ट डेस्क |

21 दिसबंर शुक्रवार से 26 दिसंबर बुधवार तक 5 दिन सरकारी बैंक बंद रहेंगे। इससे आने वाले दिनों में बैंकों के एटीएम में पैसों की किल्‍लत हो सकती है। ऐसे में बैंक में कोई जरूरी काम हो तो उसे आज गुरुवार को ही निपटा लें। इसके अलावा जल्‍दी से एटीएम से पैसे भी निकाल लें ताकि आपकी छुट्टियों का जश्‍न फीका न हो।

क्‍यों बंद हैं बैंक

शुक्रवार से बुधवार तक सरकारी बैंक कर्मचारियों की हड़ताल है। इसके अलावा सरकारी और प्राइवेट बैंक 22 दिसंबर और 23 दिसंबर को चौथे शनिवार और रविवार के कारण बंद रहेंगे। वहीं 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी की वजह से बैंक बंद रहेंगे। हालांकि इस बीच 24 दिसंबर को बैंकों में कामकाज होगा।

गौरतलब है कि बैंक अधिकारियों के एक यूनियन ने 21 दिसंबर को हड़ताल का ऐलान किया है। जबकि ग्यारहवीं द्विपक्षीय वेतन संशोधन वार्ता के लिए बिना शर्त आदेश पत्र जारी करने की मांग को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) 26 दिसंबर को हड़ताल करेगी।